मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आने वाली फिल्म ‘‘स्टूडेंट ऑफ द इयर-2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ डांस करती नजर आयेंगी। फिल्म ‘‘स्टूडेंट ऑफ द इयर-2’ से एक बार फिर दो नवोदित कलाकार बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, जिनमें से एक अनन्या पांडे हैं और दूसरी तारा सुतारिया।
इन दोनों के साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं टाइगर श्रॉफ। अब कहा जा रहा है कि फिल्म में टाइगर के साथ आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी। मई में रिलीज होने जा रही इस फिल्म की शूटिंग पूरे जोरशोर से चल रही है। पिछली फिल्म की ही तरह यह भी एक कॉलेज ड्रामा फिल्म है।
आलिया इस फिल्म में एक मस्ती वाले गाने में इस साल के स्टूडेंट टाइगर के साथ थिरकने वाली हैं। टीम ने आलिया के साथ डांस नंबर की शूटिंग की तैयारी कर ली है। फराह खान इस फिल्म में सिर्फ इसी गाने को कोरियॉग्राफ करने वाली हैं जिसमें आलिया हैं। फिल्म की टीम जल्द ही रिहर्सल शुरू करेगी।
इसके अलावा फिल्म में पुराने दो स्टूडेंट वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिखेंगे। ये दोनों भी आने वाले हफ्तों में अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे।