नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर काफी लंबे समय से मॉडल शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों आए दिन अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करते रहते हैं. शिबानी और फरहान अपने प्यार का इजहार करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन हाल ही में शिबानी ने हदों को पार करते हुए फरहान के नाम टैटू ही गुदवा लिया.
गर्दन पर गुदवाया टैटू
मशहूर मॉडल और एंकर शिबानी दांडेकर का आज जन्मदिन है. शिबानी दांडेकर 41 साल की हो गई हैं, और इस मौके पर उनकी कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका नया टैटू नजर आ रहा है. शिबानी दांडेकर ने यह टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया है और उन्होंने बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर का नाम फरहान गुदवाया है. इस तरह उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
रोमांटिक तस्वीरें करते रहते हैं शेयर
शिबानी दांडेकर ने गर्दन पर जहां बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर का नाम गुदवाया है, वहीं वह हाथ पर भी टैटू बनवाती नजर आ रही हैं. शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर तीन साल से रिलेशनशिप में हैं, और अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी रोमांटिक तस्वीरें देखी जा सकती हैं. फरहान अख्तर ने अधुना भबानी से 2000 में शादी की थी और 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों की दो बेटियां हैं.
शिबानी और फरहान के बारे में
शिबानी दांडेकर वीजे, मॉडल सिंगर और एंकर आईपीएल को भी होस्ट कर चुकी हैं. वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अनुषा दांडेकर उनकी छोटी बहन हैं. फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में ‘तूफान’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने बॉक्सर का किरदार निभाया था. वह जल्द ही आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ अपनी अगली फिल्म बतौर डायरेक्टर ‘जी ले जरा’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.