कंगना रनोट ने ‘कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी’ के बहाने बड़ी उम्र की हीरोइनों को लेकर किया ऐसा कमेंट

0
316

नई दिल्ली। बॉलीवुड दीवा कटरीना कैफ और एक्टर्स की मौजूदा पीढ़ी के बेहतरीन कलाकार विक्की कौशल कल यानी 9 दिसम्बर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। राजस्थान के सवाई माधोपुर में दोनों की शादी के भव्य फंक्शन जारी हैं।

बुधवार को हल्दी की रस्म आयोजित की जा रही है। बॉलीवुड में इस शादी की चर्चा कई कारणों से जोरों पर है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना करने वाली कंगना रनोट ने कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी के जरिए बॉलीवुड की एक काम के लिए तारीफ की है। दरअसल, कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को इस बात के लिए बधाई दी है कि जेंडर को लेकर यहां स्टीरियोटाइप को तोड़ा जा रहा है।

कंगना ने उम्र से जुड़े जेंडर स्टीरियोटाइप को लेकर एक कमेंट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में किया है। कंगना ने लिखा- जब बड़े हो रहे थे तो ऐसी कई कहानियां सुनी थीं, जिनमें अमीर लोग कई साल छोटी लड़कियों से शादी किया करते थे। औरतों का उनके पतियों से अधिक सफल होना एक संकट के तौर पर देखा जाता था।

कम उम्र के आदमी से शादी करना तो भूल ही जाइए, एक निश्चित उम्र के बाद औरत का शादी करना ही असंभव हो जाता था। यह देखकर खुशी हो रही है कि इंडस्ट्री की कामयाब और अमीर लीडिंग लेडीज इस सेक्सिस्ट परम्परा को तोड़ रही हैं। ऐसे आदमी और औरतों को सलाम, जो जेंडर से जुड़ी इस दकियानूसी परम्परा को तोड़ रहे हैं। बता दें, कटरीना और विक्की की उम्र में 5 साल का फासला है। 38 साल की कटरीना विक्की से पांच साल बड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here