बॅालीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिर से बाजी मार ली है। रवीना टंडन ने हाल ही में वेब सीरीज अरण्यक से अपना डेब्यू किया। जहां पर एक बार फिर से रवीना टंडन का शेरनी वाला अंदाज देखने को मिला। इस सीरीज को इतना अधिक पसंद किया गया है कि इसने नया रिकॅार्ड कायम कर लिया है। इंडियन क्राइम थ्रिलर ‘अरण्यक’ ने लॉन्च के पहले ही सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित ग्लोबल टॉप १० नॉन- इंग्लिश के लिस्ट में आठवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है | नॉन-इंग्लिश ग्लोबल टॉप 10 में कुछ अन्य शोज़ जैसे की ‘मनी हीस्ट’, ‘स्क्विड गेम’, ‘द क्वीन ऑफ फ्लो’ और ‘द किंग्स अफेक्शन’ शामिल है |’अरण्यक’ को दुनिया भर में 10.3 मिलियन से अधिक घंटे देखा गया है। इसके साथ ही सिंगापुर, न्यूजीलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बहरीन, कतर, पाकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, मॉरीशस, बांग्लादेश, ओमान, कुवैत और भारत सहित 13 देशों की
रॉय कपूर फिल्म्स के प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि ” इस बात से मुझे बेहद ख़ुशी है कि ‘अरण्यक’ को भारत और दुनिया भर के दर्शकों से अविश्वसनीय प्यार मिल रहा है | लॉन्च के पहले ही सप्ताह में इस तरह से दर्शकों का आश्चर्यजनक प्यार पाने वाले किरदारों को बहुत ही शानदार तरीके से चारुदत्त आचार्य ने बनाया है | इसका चित्रण रोहन सिप्पी और विनय वैकुल ने बहुत ही अच्छी तरह से किया जिसमें रवीना टंडन, परमब्रत चटर्जी, आशुतोष राणा और अन्य कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से जान डाल दी है | आपको बता दें कि अरण्यक रोमांच और रहस्य से भरपूर है। जहां पर अनजान शक्ति का भ्रम फैलाया गया है। दमदार कास्ट से भरी यह सीरीज साल 2021 की मस्ट वॅाच सीरीज का भी हिस्सा बन जाती है। रवीना टंडन अपने इस डेब्यू से बेहद उत्साहित है। सारे मसालों के साथ इस दिलचस्प सीरीज को बनाया गया है।