बिना किसी गॉडफ़ादर और मेंटर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन आज के दौर के सफ़ल अभिनेताओं में से एक हैं । आज लगभग हर फ़िल्मेकर की पसंद बन चुके कार्तिक आर्यन के पास कई बड़े बैनर की फ़िल्में है । बीते साल रिलीज हुई अलग शैली की फ़िल्म धमाका के साथ कार्तिक ने एक बार फ़िर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया । लेकिन दूसरी तरफ़ करण जौहर की दोस्ताना 2 छोड़ने के बाद कार्तिक को लेकर कई नकारात्मक खबरें आईं । ऐसी ही नकारात्मक खबरों और फ़ेक न्यूज के बारें में अब कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी चुप्पी तोड़ी ।
कार्तिक आर्यन को फ़ेक न्यूज से मोटिवेशन फ़ील होता है
इंटरव्यू के दौरान कार्तिक से पूछा गया कि जब ऐसी खबरें आती हैं कि आप किन्हीं कारणों से अमुक फ़िल्म को नहीं कर पा रहे हैं और उसके बाद आपको लेकर नेगेटिव खबरें आना शुरू हो जाती है । हालांकि हर किसी एक्टर के साथ ऐसा नहीं होता जब वो कोई फ़िल्म से बाहर हो जाता है । तो ऐसी नेगेटिविटी के साथ आप कैसे डील करते हैं खासकर तब जब आपने इस इंडस्ट्री में बिना किसी मेंटर के अपनी पहचान बनाई हो ?
तो इसके जवाब में कार्तिक ने कहा कि, “ऐसी नेगेटिव खबरों को सुनकर पहले बुरा लगता था क्योंकि इससे फ़ैमिली प्रभावित होती थी । फ़ैमिली को डाउट आएगा, उन्हें मेरी चिंता होगी । लेकिन अब इतनी सारी स्टोरिज आ गई हैं कि अब मेरा डर ही निकल गया । असल में अब मुझे ऐसी खबरों पर हंसी आती है, मोटिवेशन फ़ील होता है । जब बहुत लोग बुरा बोलते हैं तो मैं चुप रहता हूं । फ़िर धमाका आती है, तारिफ़ होती है तो बस खुद से स्माइल करके सो जाता हूं ।”
मेरा हमेशा काम ही बोलेगा
जीरो से शुरूआत करने वाले कार्तिक ने अपनी पहली फ़िल्म पंचनामा तक और उसकी सफ़लता के बाद भी स्ट्रगल किया लेकिन इसके बावजूद वह एक स्ट्रॉन्ग पर्सेनेलिटी बनकर उभरे । इस बारें में जब कार्तिक से पूछा गया कि जब लोग उनकी इमेज खराब करने की कोशिश करते हैं फ़ेक न्यूज फ़ैलाकर तो इससे वह कैसे निपटते हैं ? इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा, “मेरा हमेशा काम ही बोलेगा । फ़िर कोई भी कुछ भी करता है, मुझे इससे फ़र्क नहीं पड़ता । मैं इससे और अच्छा करने के लिए मोटिवेट होता हूं । अब मुझमें निडरता आ गई है ।”
वर्क फ़्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही भूल भूलैया 2, फ़्रेडी और शहजादा फ़िल्मों में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे ।