नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर Rajkumar Rao और फेमस डांसर Nora Fatehi पिछले काफी समय सुर्खियों में है। दरअसल, यह जोड़ी पहली बार फेमस सिंगर बी प्राक के नए गाने ‘अच्छा सिला दिया’ में नजर आ रही है, जिसकी चर्चा पिछले काफी समय से हो रही थी। अब यह गाना रिलीज हो चुका है।
इस गाने में राजकुमार राव और नोरा फतेही की लव और हेट केमिस्ट्री दिखाई गई है। गाना प्यार में मिले धोखे की कहानी कहता है। ‘अच्छा सिला दिया’ में नोरा फतेही राजकुमार को प्यार में धोखा देती हैं और उन्हें जान से मारने की भी कोशिश करती हैं, लेकिन राजकुमार बच जाते हैं और फिर नोरा से अपना बदला लेते हैं। इस गाने में नोरा फतेही कभी रोती हुई तो कभी राजकुमार के प्यार में नजर आ रही हैं।
इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, यह गाना पुराने गाने का रीमेक है। इस गाने को जानी ने लिखा है और सिंगर बी प्राक ने गाया है। दोनों की जोड़ी काफी सालों से एक दूसरे के साथ काम कर रहे है। इन दोनों ने इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए है।