मुंबई. ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के विनर और कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और मॉडल त्रिवेणी बर्मन के साथ पवित्र बंधन में बंध गए. तुषार और त्रिवेणी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और स्टोरी पर शादी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग और प्यार को साफ देखा जा सकता है.
तुषार कालिया ने अपनी शादी जैसे खास दिन के लिए क्रीम कलर की शेरवानी चुनीं. जबकि त्रिवेणी ने लाल रंग का ब्राइडल लहंगा चूज किया.
त्रिवेणी बर्मन ने हैवी ज्वैलरी और हल्के मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था. जबकि तुषार कालिया हमेशा की तरह दाढ़ी रखे हुए थे, जो उन्हें हैंडसम लुक दे रही थी.
तुषार कालिया और त्रिवेणी बर्मन ने मंगलवार को एक भव्य और इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी की. इसमें सिर्फ उनके करीबी दोस्त और फैमिली शामिल हुई.
तुषार कालिया ने शादी की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए, लाल दिल वाले इमोजी के साथ ‘खुशनसीब’ लिखा. उन्होंने इस तस्वीर को अपनी पत्नी त्रिवेणी को भी टैग किया. इसके अलावा, तुषार कालिया और त्रिवेणी बर्मन ने अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर शादी की रस्में निभाते हुए और हल्दी की तस्वीरें भी शेयर कीं.
शादी की रस्में निभाते हुए दोनों काफी खूबसूरत दिख रहे थे. दोनों को एक-दूसरे की ओर देखते हुए देखा गया. दोनों ने पूरे प्यार और स्नेह के साथ एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था.