मुंबई. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक साल हो चुका है. ऐसे में बीते दिनों यह अफवाहें जोरों पर थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है और बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में एक्ट्रेस के कई फोटोज वायरल भी हुए थे. अब कैटरीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशखबरी शेयर की है. कैटरीना ने साथ में एक खुशी से झूमते हुए एक फोटो भी शेयर किया है.
कैटरीना ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया था. इससे पहले कि आप आगे सोच लें, बता दें कि कैटरीना की यह खुशी उनके फॉलोअर्स बढ़ने की है. कैटरीना के इंस्टाग्राम पर 70.1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. ऐसे में कैटरीना ने खुशी में अपना एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे हाथ से 7 बनाती दिख रही हैं. इस फोटो के साथ कैटरीना ने लिखा, ‘लुकिंग एट यू…70 मिलियन #instafamily’.
कैटरीना की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी है. फैंस उनके नए फोटोज का इंतजार करते रहते हैं. अपनी इस सोशल फैमिली के लिए कैटरीना भी अक्सर नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. कैटरीना ने जैसे ही 70 मिलियन की खुशी जाहिर की सभी ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.