मुंबई. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अब पति-पत्नी नहीं हैं। दोनों का तलाक हो चुका है। मगर, दोनों के फैंस अब भी इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं। जब भी मलाइका और अरबाज साथ होते हैं तो फैंस की खुशी सातवें आसमान पर होती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ। बेटे अरहान की खातिर दोनों फिर साथ आए तो इनके चाहने वालों को मानो कोई तोहफा मिल गया हो। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें अरबाज और मलाइका अरोड़ा एक-दूजे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं एक और वीडियो में दोनों अपने बेटे अरहान के साथ नजर आ रहे हैं। यूजर्स दोनों की को-पैरेंटिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की राहें बेशक जुदा हो गई हैं, लेकिन वे को-पैरेंटिंग बहुत अच्छे से निभा रहे हैं। दोनों हमेशा अपने बेटे अरहान खान को एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने या रिसीव करने आते हैं। एक बार फिर मलाइका और उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान को एयरपोर्ट पर बेटे अरहान के साथ स्पॉट किया गया। दोनों अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने आए थे। बता दें कि अरहान अमेरिका में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे है।
बेटे को एयरपोर्ट छोड़ने आईं मलाइका इमोशनल होती नजर आईं। एयरपोर्ट पर मलाइका और अरबाज बेटे को गले लगाते नजर आए। ड्रॉप करने के बाद दोनों अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ गए। मगर, जाने से पहले मलाइका बड़ी खूबसूरती के साथ एक्स पति अरबाज खान के गले लगीं। अरबाज ने भी मलाइका को प्यार से गले लगाया। इसके बाद मलाइका अपनी कार में बैठ गईं तो अरबाज आगे बढ़ गए। दोनों का यह वीडियो देख यूजर्स दोनों की तारीफ कर रहे हैं।
यूजर्स दोनों की को-पैरेंटिंग के मुरीद हो रहे हैं। साथ ही उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके चहेते स्टार्स आज भी एक-दूसरे का दिल से सम्मान करते हैं।