‘पठान’ ने दूसरे दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, भारत में लगभग 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन

0
79

मुंबई. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी धमाल जारी रहा. ‘पठान’ ने भारत में ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, ओवरसीज कलेक्शन की बात करें, तो शाहरुख की फिल्म ने 106 करोड़ रुपए कमाए हैं. अब दूसरे दिन यानी रिपब्लिक डे वाले दिन ‘पठान’ ने भारत में, लगभग 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से देखा जाए, तो ‘पठान’ ने दो दिन में 125 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन ने दूसरे दिन 4.50 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक बिजनेस किया.

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, पठान के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. दूसरे दिन इतनी ज्यादा कमाई करने वाली ‘पठान’ पहली फिल्म बन गई है. इसने एक इतिहास बना दिया है. इतना ही नहीं, केरल से भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है. फिल्म ने वहां से 1.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन- पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपॉलिस ने ही 31.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन दिया. बाकी सिनेमाघरों से ‘पठान’ ने इससे ज्यादा कलेक्शन किया. पठान को ‘पठान’ पहले वीकेंड में ही 200 करोड़ रुपए कमा लेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here