मां Gauri Khan की सिल्वर सीक्वेन साड़ी में सुहाना खान लगीं बला की खूबसूरत

0
105

पॉपुलर स्टार किड सुहाना खान इन दिनों अपनी पब्लिक अपीयरेंस से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की इकलौती बेटी सुहाना ‘द आर्चीज’ के साथ एक्टिंग में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच सुहाना खान ने बीते दिन बीएफएफ अनन्या पांडे की कजन सिस्टर अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी अटैंड की थी. इस दौरान सुहाना ने अपने एथनिक लुक से लोगों का दिल जीत लिया. सुहाना ने साड़ी पहनी थी और उनके इस लुक ने उनकी मां गौरी खान की याद दिला दी.

सुहाना कल यानी 15 मार्च को अपनी बीएफएफ यानी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में जलवा बिखेरती नजर आईं। सुहाना ने इस दौरान अपने एथनिक लुक से हर किसी का दिल जीत लिया है। खास बात ये रही की संगीत सेरेमनी में सुहाना ने मां गौरी की साड़ी पहनी थी। स्टार किड ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, डेवी मेकअप और फ्री हेयरडू के साथ सिंपल रखा था. उन्होंने सिल्वर क्लच के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. साड़ी के साथ सुहाना खान ने हाई हील्स पहनी है। सुहाना की साड़ी लुक की तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं मां की साड़ी में सुहाना भी कम नहीं लग रही थीं. सुहाना के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है.

यूएसए में अपने ग्रेजुएशन के दिनों के बाद से फेमस स्टार किड थिएटर नाटकों में काफी एक्टिव रही हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने के लिए बेहद एक्साइटिड थीं और वह सिर्फ सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थीं. फाइनली द आर्चीज कॉमिक्स के ऑफिशियल एडेप्टेशन के साथ सुहाना फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं. सुहाना की डेब्यू फिल्म का डायरेक्शन फेमस फिल्म मेकर जोया अख्तर ने किया है. इस प्रोजेक्ट से बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here