रजनीकांत की बेटी एश्वर्या के सोने-हीरे के गहने चोरी, शिकायत दर्ज

0
101

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और प्रोड्यूसर ऐश्वर्या रजनीकांत के लाखों के गहने चोरी हो गए हैं. बेशकीमती ज्वैलरी की कीमत लाखों में बताई जा रही है. चोरी हुए गहनों में डायमंड और सोने से बनी ज्वैलरी शामिल है. इस मामले में ऐश्वर्या ने तिनमुपेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एश्वर्या ने अपनी शिकायत में कहा है कि चेन्नई स्थित उनके घर से हीरे और सोने के गहने चोरी हो गए. जिनकी कीमत करीब 3.60 लाख रुपए है.

एश्वर्या ने बताया कि चोरी हुए गहनों में डायमंड सेट, पुरानी सोने की ज्वैलरी, नवरत्न सेट, हार और चूड़ियां शामिल हैं. ऐश्वर्या ने इन गहनों का इस्तेमाल आखिरी बार साल 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी में किया था. इसके बाद उन्होंने इस ज्वैलरी को लॉकर में रख दिया था. जब उन्होंने 10 फरवरी को लॉकर ऑपरेट किया तो उसमें से ये ज्वैलरी गायब थी. एफआईआर कॉपी के अनुसार, ऐश्वर्या ने इस ज्वैलरी को अपने लॉकर में ही रखा था और घर वालों को इसके बारे में पता था. ऐश्वर्या ने घर का काम करने वाले 3 लोगों पर चोरी का शक जताया है.

एश्वर्या ने बताया कि 2019 में जब बहन की शादी हो गई तो ज्वैलरी लॉकर को तीन जगह शिफ्ट किया गया. अगस्त 2021 तक लॉकर को सेंट मैरी रोड अपार्टमेंट में रखा गया था. इसके बाद सीआईटी कॉलोनी में शिफ्ट कर दिया गया. एश्वर्या यहां एक्टर धनुष के साथ रहती थीं. 9 अप्रैल 2022 में लॉकर को रजनीकांत के पोइस गार्डन स्थित आवास में शिफ्ट कर दिया गया था. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here