सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाकर ऑडियंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट करती हैं. पर्दे पर दुनिया को हंसाने वाली सुमोना रियल लाइफ में अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों को घायल करती हैं. सुमोना आए दिन अपनी स्टनिंग फोटोज से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. लेटेस्ट फोटोज तो मानो इंटरनेट पर छा गया है.
सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हद से ज्यादा गॉर्जियस फोटो शेयर कर दी है. तस्वीर में वह समंदर के किनारे बैठी हुई हैं. वह व्हाइट और ब्लैक कलर की बिकिनी पहने रेत में बैठकर बैक पोज दे रही हैं. उन्होंने धूप से बचने के लिए बड़ी टोपी पहन अपनी स्किन को छुपा रखा है. साइड फेस करके पोज देते हुए सुमोना की अदाएं किसी को भी घायल कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पीठ पर बने टैटू को भी फ्लॉन्ट किया. इस फोटो को शेयर करते हुए सुमोना ने कैप्शन में लिखा, “हैलो संडे. टैन. स्विम. टैन. रिपीट.”
सुमोना चक्रवर्ती को बिकिनी में देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल तो हो ही रही, साथ में लोग इसे देख तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “ये उम्मीद नहीं थी.” एक ने कहा, “ये कपिल शर्मा को दिखाओ शायद फिर थोड़ी अटैंशन देना स्टार्ट कर दे.” एक ने कहा, “अरे तुम यहां हो, शर्मा जी तुम्हें ढूंढ रहे हैं.” इसके साथ ही लोगों का कहना है कि सुमोना ने अपने इस लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
बताते चले कि सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ में होस्ट कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाती हैं. शो में कपिल और सुमोना की जुगलबंदी लोगों को काफी पसंद आती है.